Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 10:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

इंडियन बैंक की नई शाखा का उद्घाटन; ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा अब सुलभ

117 पाठकों ने अब तक पढा

 सोनू करवरिया की रिपोर्ट

नरैनी(बांदा): कस्बे में स्थित इंडियन बैंक की पुरानी शाखा के भवन की जर्जर स्थिति के कारण, बैंक की एक नई शाखा का शुभारंभ किया गया। यह नवीन शाखा सब्जी मंडी परिसर के समीप बांदा रोड पर स्थित है। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा और बैंक के उप महाप्रबंधक घनश्याम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक ओम मणि वर्मा ने कहा कि नरैनी में इंडियन बैंक वर्ष 1970 से अपनी सेवाएं दे रहा है। उन्होंने बैंक कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि वे लगातार आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

बैंक के उप महाप्रबंधक घनश्याम कुमार ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया सरल है, और ग्राहकों की किसी भी समस्या का समाधान शाखा प्रबंधक के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि एनपीए खातों को सही ढंग से प्रबंधित किया जाना चाहिए ताकि किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही ब्याज अनुदान योजनाओं का निरंतर लाभ मिलता रहे।

कार्यक्रम में कस्बे और क्षेत्र के लोगों ने बैंक की इस नई सुविधा का स्वागत किया और खुशी जाहिर की। कार्यक्रम के समापन पर शाखा प्रबंधक फनीभूषण ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर बैंक के उप महाप्रबंधक घनश्याम कुमार ने ग्राहकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बैंक के सिद्धार्थ तिवारी, जयकिशन, साकेत गुप्ता और कस्बे के प्रमुख नागरिकों में फलगो द्विवेदी, रामगोपाल शिवहरे, महेश तिवारी, राकेश चौरसिया, विनोद पांडे, अरविंद पांडे और बेटा चौरसिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इस नई शाखा के उद्घाटन से क्षेत्रवासियों को बैंकिंग सेवाओं में और अधिक सुविधा और सहूलियत मिलने की उम्मीद है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़