बिछिया ने जीता ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी, मियागंज और औरास रहे दूसरे व तीसरे स्थान पर
ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उन्नाव। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संगीता सिंह ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया। जिलाधिकारी और एसपी ने गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर वर्ग की 600 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें औरास की बालिका खुशी ने पहला स्थान हासिल किया। डीएम और एसपी ने खुशी को बधाई देते हुए उसकी मेहनत की सराहना की। खेल प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी बीएसए संगीता सिंह और खेल प्रभारी बीईओ मनींद्र कुमार के नेतृत्व में खेल शिक्षकों पुरुषोत्तम और निशा सिंह ने संभाली।
प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, योगा, लोकनृत्य, एकांकी और अंत्याक्षरी जैसी कई विधाओं में जिले के विभिन्न ब्लॉकों के बच्चों ने हिस्सा लिया। खेल के नतीजों में बिछिया ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। बिछिया के बच्चों ने विश्वजीत के नेतृत्व में सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मियागंज ब्लॉक ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।
औरास का शानदार प्रदर्शन
औरास ने लगभग 27 मेडल जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में गोल्ड से शुरुआत करने के बाद औरास के बच्चों ने प्राथमिक और जूनियर वर्ग की 50, 100, 200 और 400 मीटर दौड़ में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते। बालिका वर्ग की 4×100 मीटर रिले में औरास ने गोल्ड मेडल जबकि बालक वर्ग में कांस्य पदक जीता। योगा में भी औरास की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
औरास के विजयी विद्यालयों में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ौवा, अदौरा और प्राथमिक विद्यालय हसनपुर तथा चमारन खेड़ा के बच्चे शामिल रहे। एथलेटिक्स और जिम्नास्ट में खुशी, उपासना, अर्षिता, आसिफ, राज, मनीष, आशिफ और सेजल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन सभी विजेता बच्चों को बीएसए संगीता सिंह ने मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
शिक्षकों और निर्णायकों का योगदान
खेल प्रतियोगिता में औरास के खेल एवं व्यायाम शिक्षक रईसुल इस्लाम गौहर, टीम मैनेजर प्रदीप वर्मा, हैदर और प्रवीन के प्रयासों की बीएसए संगीता सिंह और बीईओ संजय शुक्ल ने सराहना की। निर्णायक मंडल में प्रीति मिश्र, मोहिनी पटेल, प्रतिक्षा, हैदर, रंजना, विश्वजीत, मीनू, अनीता और कयामुद्दीन शामिल रहे।
स्मृतिचिन्ह भेंट और आयोजन की सराहना
कार्यक्रम के अंत में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने बीएसए संगीता सिंह को रामदरबार की प्रतिमा भेंटकर शानदार आयोजन के लिए आभार जताया। आयोजन में विभिन्न शैक्षिक संगठनों के संजीव संखवार, प्रदीप, अमित, शिव, संजय, कृष्ण शंकर, भरत चित्रांशी, सोनू, विवेक तिवारी, जीतेंद्र, अनुपम मिश्र और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ तिवारी और ज्योति यादव ने किया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। इस सफल आयोजन में सभी उपस्थित जनों और शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बच्चों के उत्साहवर्धन में अपनी जिम्मेदारी निभाई।