Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 12:12 pm

लेटेस्ट न्यूज़

माननीय न्यायालय के आदेश को नजरअंदाज कर पीड़ित के साथ की मारपीट

141 पाठकों ने अब तक पढा

सोनू करवरिया की रिपोर्ट

नरैनी: न्यायालय के आदेश का पालन न करने और एक पीड़ित दंपत्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। कालिंजर थाना क्षेत्र के माखनपुर गांव निवासी अवधपाल पुत्र मइयादीन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह और उनकी पत्नी, उप-जिलाधिकारी नरैनी न्यायालय के आदेशानुसार अपने खेत की जुताई करने गए थे।

तहरीर के अनुसार, जुताई के दौरान विपक्षी रामप्रकाश, चंद्रप्रकाश, विनोद (पुत्रगण राम टहलू) और चंद्रप्रकाश की पत्नी रामलली ने खेत पर आकर उन्हें लाठी-डंडों और हसिया से धमकाया। आरोप है कि इन विपक्षियों ने दंपत्ति के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। यही नहीं, उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

इसके अलावा, खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर चालक को भी डराने-धमकाने की कोशिश की गई, जिससे वह काम छोड़कर भागने को मजबूर हो गया।

पीड़ित अवधपाल की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामप्रकाश, चंद्रप्रकाश, विनोद और रामलली के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस घटना ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मुख्य व्यवसाय
Author: मुख्य व्यवसाय

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़