आर्य संतोष कुमार वर्मा की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां चोर ने भगवान शनि के मंदिर को निशाना बनाया। हैरानी की बात यह है कि चोरी करने से पहले चोर ने भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना की और फिर दानपेटी का ताला तोड़कर नगदी लेकर फरार हो गया। यह घटना पुलिस कंट्रोल रूम से महज 50 कदम की दूरी पर स्थित शनि मंदिर में हुई।
CCTV फुटेज में कैद चोर का अजीब व्यवहार
इस चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा गया कि चोर ने वारदात को अंजाम देने से पहले भगवान शनि के सामने दो-तीन बार हाथ जोड़े और परिक्रमा की। इसके बाद उसने मंदिर के दानपात्र को तोड़ने का प्रयास शुरू किया। जब भी कोई वाहन मंदिर के पास से गुजरता, तो चोर तुरंत सतर्क होकर सामान्य राहगीर बनने का नाटक करने लगता।
चोर ने दानपेटी का ताला तोड़ा और नगदी लेकर फरार
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि चोर ने दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी सारी नगदी निकाल ली। इसके अलावा, दानपेटी के नीचे गिरे नोट भी उसने उठा लिए और जेब में रखकर वहां से चुपचाप निकल गया। चोरी के दौरान वह बेहद सावधानी बरतता रहा और किसी के आने-जाने पर अपना काम रोक देता था।
लगातार हो रही चोरियों से भक्तों में आक्रोश
यह घटना रविवार की रात की है, जब मंदिर में चोरी की यह वारदात हुई। सुबह मंदिर में पूजा करने आए भक्तों ने दानपेटी टूटी हुई देखी और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस शनि मंदिर में चोरी की यह तीसरी घटना है। इससे भक्तों में रोष है, क्योंकि पुलिस कंट्रोल रूम के पास लगातार हो रही इन वारदातों ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, चोर की तलाश जारी
गंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। चोरी की घटनाओं की पुनरावृत्ति से पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
इस तरह की घटनाएं न केवल पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ाती हैं।