Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 5:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“कब आएगा मेरा सांवरिया…” की गूंज से गूंजा श्री श्याम जयंती महोत्सव ; श्याम भजनों की अविरल गंगा, भक्त हुए भाव-विभोर

93 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। श्री श्याम भक्त मण्डल आजमगढ़ द्वारा आयोजित श्री श्याम जयंती महोत्सव के अंतर्गत भव्य संकीर्तन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन पहाड़पुर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भक्तों के लिए विशेष सजावट के साथ बाबा श्याम का अलौकिक दरबार सजाया गया, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। भव्य आयोजन के तहत देश-विदेश में अपनी अनूठी भक्ति छवि बना चुके ख्यातिलब्ध भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भक्ति रस की गंगा अविरल बहती रही, जिसमें भक्तजन पूरी रात भोग प्रसाद का आनंद लेते हुए पुण्य के भागी बने।

अनूठी सजावट और भव्य झांकी

श्याम बाबा की झांकी की सजावट कोलकाता के कारीगरों द्वारा तैयार की गई थी, जिसमें जूट, बांस, लकड़ी, और मक्के के छितकों का इस्तेमाल कर मनमोहक मंडप का निर्माण किया गया। भजन संध्या की शुरुआत बाबा श्याम के विशेष पूजन और आरती के साथ की गई।

संजू शर्मा ने भजनों से बांधा समां

भजन संध्या का शुभारंभ कोलकाता के प्रसिद्ध गायक संजू शर्मा ने “कब आएगा मेरा सांवरिया” की प्रस्तुति देकर किया। इस भजन ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद “खाटू का राजा मेहर करो”, “किसने किया ये श्रृंगार सांवरे”, “प्यारा सा मुखड़ा धुंधराले केस… कलयुग का राजा खाटू नरेश”, और “भटके क्यों दर-बदर कर भरोसा श्याम पर” जैसे लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति ने भक्तों को भक्ति में डुबो दिया।

सूरजगढ़ दरबार के गायकों ने भक्ति का रंग जमाया

इसके बाद सूरजगढ़ दरबार से आए हजारी लाल जी इंदौरिया और राजेश शर्मा ने “कीर्तन की रात बाबा थाणे आनो”, “आयो सावरियो सरकार लीले पर चढ़कर”, और “दीवाने मुझे लेकर खाटू श्याम” जैसे भजनों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को श्याम रंग में रंग दिया।

आयोजन की सफलता के लिए आभार

कार्यक्रम के समापन पर श्री श्याम भक्त मण्डल आजमगढ़ के अध्यक्ष शोभित खंडेलिया ने सभी भक्तों का धन्यवाद करते हुए कहा, “हम उन सभी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस महोत्सव को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। श्याम भक्त मण्डल आगे भी सभी श्याम भक्तों से इसी प्रकार का सहयोग मिलने की आशा करता है।”

भक्तों की भारी उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। प्रमुख रूप से प्रदीप बैरासिया, नीरज गोयनका, संदीप डालमिया, सीता राम डालमिया, गोपाल डालमिया, कन्हैया डालमिया, अतुल रूंगटा, देवप्रकाश बैरासिया, सोमंत डिडवानिया, कृष्ण मुरारी डालमिया, अरुण रूंगटा, श्यामसुंदर डालमिया, बद्री खंडेलिया, गोपाल खंडेलिया, हरी शर्मा, रमेश खंडेलिया, हर्ष अग्रवाल, बलराम तुलस्यान, आकाश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, नीरज रूंगटा, दीनदयाल राजभर, जयदीप सरार्फ, मनीष खंडेलिया, संजू गोलवारा, राजकुमार अग्रवाल, विजय रूंगटा, श्याम खंडेलिया, मोहित डालमिया सहित महिलाएं, बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिक भी शामिल रहे।

इस प्रकार श्री श्याम जयंती महोत्सव ने आजमगढ़ में भक्ति का अनूठा माहौल बना दिया, जहां हर भक्त बाबा श्याम के आशीर्वाद से ओत-प्रोत होकर घर लौटा।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़