Explore

Search
Close this search box.

Search

December 10, 2024 4:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात, तफ्तीश जारी

325 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन कुमार वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया। एकौना क्षेत्र के हौली बलिया गांव के विशाल सिंह पुत्र विनीत सिंह शनिवार की देर रात को गांव के बाहर किसी कार्यवश गए थे। रात को लगभग 10 बजे किसी ने उन्हें गांव के समीप देवरिया- करहकोल मार्ग पर चाकू मार दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गए। बहुत देर बाद लोगों की नजर उन पर पड़ी तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने हालत गंभीर देख महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, वहां से बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रात करीब 1:30 बजे पहुंचते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ अंशुमन श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

बुझ गया घर का चिराग

विनीत सिंह को एक बेटी व एक बेटा था। इकलौते बेटे की मौत की सूचना के बाद परिवार में मातम है।

बाइक सवार बदमाशों ने चार लोगों को चाकू मार किया घायल

रामपुर कारखाना क्षेत्र के गोविंदपुर चौराहे के समीप शनिवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने चार लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को हिरासत में ले लिया। साथ ही घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भेज दिया।

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गोविंदपुर के खांडेछापर के समीप कुछ लोग आटो में सवार होकर जा रहे थे, अभी वह चौराहे के समीप पहुंचे थे कि बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और आटो में ठोकर मार दिए। जिससे आटो में बैठा एक व्यक्ति गिर गया और बाइक सवार को पकड़ कर मारने-पीटने लगा। तभी बाइक सवार दूसरा युवक आटो में बैठे अन्य लोगों पर चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया।

घायलों में खांडेछापर के नारिल हुसैन, आसिफ आलम, अरमान अहमद व मटियरी के आफताब आलम शामिल हैं। सभी को मेडिकल कालेज भेज दिया गया।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़