Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

अखिलेश यादव का भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर गहरा कटाक्ष : ‘कपड़ों से नहीं, वचन से होता है योगी’

159 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

लखनऊ – समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा प्रहार करते हुए उनकी सरकार की नीतियों और कार्यशैली को आड़े हाथों लिया है। 

अखिलेश ने कहा कि “कोई व्यक्ति अपने कपड़ों से नहीं, बल्कि अपने वचनों और आचरण से योगी होता है।” उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना उनके नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “मुठभेड़ करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।”

नोटबंदी की याद दिलाने वाला ‘खजांची’

यह बयान अखिलेश यादव ने वर्ष 2016 में नोटबंदी के दौरान जन्मे बच्चे ‘खजांची’ के जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिया। उन्होंने कहा, “खजांची जैसे-जैसे बड़ा होता जाएगा, वह लोगों को नोटबंदी की विफलता की याद दिलाता रहेगा। नोटबंदी भारतीय आर्थिक इतिहास का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार साबित हुआ है। इससे किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों और आम जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ा।”

अखिलेश ने नोटबंदी को ‘धीमा जहर’ बताते हुए कहा, “यह कदम भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता बनकर उभरा है, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को मंदी के गर्त में धकेल दिया। नोटबंदी के कारण कई उद्योग बंद हो गए और आज यही भाजपा की ‘वोटबंदी’ का कारण बनेगा।”

योगी नहीं, वाचाल और कटुभाषी बन गए’

सपा प्रमुख ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, “जो व्यक्ति किसी को अपने से बड़ा नहीं समझता, वह कैसा योगी है? संत तो जितना बड़ा होता है, उतना ही कम बोलता है और जनकल्याण के लिए बोलता है। लेकिन यहां उल्टा हो रहा है। आज जिन्हें मृदुभाषी होना चाहिए था, वे कटुभाषी हो गए हैं। जिन्हें समाज में निर्भयता फैलानी चाहिए थी, वे भय का माहौल बना रहे हैं।”

अखिलेश ने कहा, “यह सरकार विकास की प्रतीक नहीं बल्कि विनाश की प्रतीक बन गई है। जिनका काम सरकार चलाना होना चाहिए, वे बुलडोजर चलाने में लगे हैं। यहां जनसेवा की बजाय तानाशाही हावी हो गई है।”

अमृत काल नहीं, बर्बादी का काल’

आगामी उपचुनावों को लेकर भी अखिलेश ने भाजपा सरकार को चुनौती दी। उन्होंने कहा, “भाजपा अमृत काल की बात करती है, लेकिन असल में यह बर्बादी का काल है। इस सरकार में जितनी महिलाएं मुख्यमंत्री आवास पर आत्महत्या करने के लिए पहुंची हैं, उतनी पहले कभी नहीं देखी गईं। यह सरकार नकारात्मकता से भरी हुई है और अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रही है।”

मनविधान’ पर चल रही है सरकार

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “यह सरकार संविधान के अनुसार नहीं, बल्कि ‘मनविधान’ के अनुसार चल रही है। भाजपा की साख अब खत्म हो चुकी है और वह चुनाव में अधिकारियों का सहारा ले रही है, लेकिन जनता भाजपा के खिलाफ है। जब जनता ही साथ नहीं होगी, तो अधिकारी क्या कर लेंगे?”

सपा करेगी भाजपा के हर हथकंडे का मुकाबला

अखिलेश यादव ने जोर देकर कहा कि आगामी चुनावों में सपा और जनता मिलकर भाजपा के हर हथकंडे का डटकर सामना करेगी। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सरकार ने जनता के साथ जितना अन्याय किया है, अब जनता इसका हिसाब चुकाने के लिए तैयार है।”

अखिलेश के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है, खासकर आगामी उपचुनावों के मद्देनजर। अब देखना होगा कि भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और किस तरह से अपनी छवि को सुधारने की कोशिश करती है।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़