अनवर जमाल
इस कार्टून में हरियाणा चुनाव परिणामों के बाद की राजनीतिक स्थिति को दिखाया गया है, जिसमें दो नेता एक नाजुक पुल पर खड़े होकर गठबंधन की मजबूरी में हाथ मिला रहे हैं। पुल के पत्थर टूट रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि यह गठबंधन अस्थिर और कमजोर है। नीचे बहती हुई उथल-पुथल भरी नदी अस्थिरता और अनिश्चितता का प्रतीक है, जो बताती है कि राजनीतिक हालात कहीं भी जा सकते हैं। एक नेता के हाथ में ‘चुनावी परिणाम’ और दूसरे के हाथ में ‘राजनीतिक ड्रामा’ का बैनर है, जो संकेत देता है कि चुनावों के बाद भी राजनीतिक उठा-पटक जारी है। पीछे खड़े मतदाता उम्मीद और चिंता के मिश्रित भाव में दिखाई दे रहे हैं, मानो वे इस नाटक के परिणामों का इंतजार कर रहे हों।
यह कार्टून चुनावी गठबंधन की कठिनाइयों और सत्ता की सियासी खींचतान को एक व्यंग्यात्मक तरीके से दर्शाता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."