इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। नवरात्रि और दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की सचल टीम ने व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 15 नमूने संग्रहित किए गए, जिनकी जांच की जाएगी। इसके अलावा, 75 किलोग्राम सूजी में कीड़े पाए जाने पर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
सचल टीम द्वारा जिन खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए, उनमें मूंगफली दाना, बेसन, चाय पत्ती, साबूदाना, किसमिस, सत्तू, सरसों का तेल, तिल का तेल और रामदाना शामिल हैं। यह प्रवर्तन कार्रवाई मुख्य रूप से सलेमपुर तहसील के मगहरा और नगर पालिका क्षेत्र के सब्जी मंडी तथा मोहन रोड के आसपास की गई।
इस दौरान सहायक आयुक्त ने सभी व्यापारियों को सख्त हिदायत दी कि वे सिर्फ गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ ही बेचें। साथ ही, खुली अवस्था में कुट्टू का आटा बेचने पर लगे प्रतिबंध का पालन करने का भी निर्देश दिया गया।
इस अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी शामिल रहे, जिन्होंने मिलकर इस प्रवर्तन कार्रवाई को अंजाम दिया।