चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। हाल ही में वन विभाग ने अपने थर्मल ड्रोन से एक नए आदमखोर भेड़िये की तस्वीर कैद की है, जो पिछले दिनों से लापता था।
इस छठे भेड़िये को थाना हरदी के चहलारी इलाके में घाघरा नदी के कछार क्षेत्र में देखा गया है, जहाँ पहले भी पांच अन्य आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने का प्रयास किया गया था।
भेड़िये की खोज में वन विभाग की सक्रियता
वन विभाग की टीम इस छठे भेड़िये की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने इलाके में कई जाल बिछाए हैं, लेकिन भेड़िया जाल से काफी दूर था, जिससे वन विभाग को अपने सर्च ऑपरेशन को तेज करना पड़ा है। वन विभाग के डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि यह एक सकारात्मक संकेत है कि छठा भेड़िया उसी इलाके में दिखाई दिया है, जहाँ पहले के भेड़ियों का ट्रैकिंग किया गया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसे पकड़ लिया जाएगा।
भेड़िये का आतंक
इस आदमखोर भेड़िये के हमलों ने क्षेत्र में 10 मासूमों को अपना शिकार बना लिया है, और दर्जनों लोगों पर जानलेवा हमले भी किए हैं। भेड़ियों की इस दहशत के चलते स्थानीय निवासी काफी चिंतित हैं। हाल ही में महसी तहसील के ग्रामीणों ने चार नए भेड़ियों के झुंड को देखा है, जिसमें एक खास भेड़िया शामिल है, जिसे ‘लंगड़ा सरदार’ कहा जा रहा है।
‘लंगड़ा सरदार’: भेड़ियों का अल्फा
इस अल्फा भेड़िये को इस झुंड का मुखिया माना जा रहा है। ‘अल्फा’ भेड़िया वह होता है जो समूह का सबसे ताकतवर और समझदार सदस्य होता है। ‘लंगड़ा सरदार’ ने अपनी दहशत से इलाके में खौफ पैदा कर दिया है, जिससे ग्रामीण और वन विभाग दोनों चिंतित हैं।
बहराइच में भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है, और वन विभाग अपने प्रयासों में लगातार जुटा हुआ है। क्षेत्र के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इन आदमखोर भेड़ियों पर काबू पा लिया जाएगा, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."