Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

थानाध्यक्ष ने घुटने टेक दिए थे… फिर भी बजरंग दल वाले अडे रहे, पाठ करते रहे….पढिए क्या था मामला? 

49 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

बस्ती जिले के लालगंज थाने में एक संवेदनशील मामले को लेकर बवाल मच गया, जब भारी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पर एकत्रित हो गए। ये लोग थाने को घेर कर थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 

इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, और बजरंग दल के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों की सद्बुद्धि के लिए थाने के परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ भी शुरू कर दिया। इस हंगामे में थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ खुद जमीन पर बैठकर मिन्नतें करते नजर आए।

इस घटना की शुरुआत एक नाबालिग लड़की के अपहरण से जुड़ी हुई है। नाबालिग लड़की को एक युवक, नवरत्न उर्फ भोलू गुप्ता, द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया था। 

पीड़िता के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने 15 अगस्त को भोलू गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी ने जानकारी दी कि 23 सितंबर को भोलू गुप्ता को पुलिस ने महसों चौकी इंचार्ज के सहयोग से गिरफ्तार कर थाने लाया था। 

लेकिन हैरानी की बात यह है कि तीन दिन बाद, 25 सितंबर को वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इस पर पीड़िता के परिजनों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लालगंज थाने का घेराव कर दिया और पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने आरोपी को पैसे लेकर भगाने में मदद की।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के निलंबन की मांग की और थाने में धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें गालियाँ भी दीं। 

इस दौरान थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों के निलंबन का आश्वासन दिया और साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। लेकिन धरने पर बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है और पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है। 

सवाल यह उठ रहा है कि आखिर आरोपी थाने से कैसे फरार हुआ। इस घटना ने पुलिस व्यवस्था और न्याय व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और पुलिस अब पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़