Explore

Search

November 1, 2024 10:56 pm

स्वच्छता पखवाड़े के तहत लार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ

3 Views

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

लार, देवरिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के तहत लार कस्बे में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

सोमवार को मॉडर्न सेंट्रल पब्लिक स्कूल में नगर पंचायत लार की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया, जिसमें बच्चों ने नाटक, संगीत, रंगोली, और भाषण जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ में बच्चों ने ‘नो प्लास्टिक’ पर एक नाटक प्रस्तुत किया, साथ ही स्वच्छता के महत्व पर आधारित गीत और भाषण दिए। रंगोली और हस्तशिल्प प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में बच्चों ने तख्तियां लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई और शपथ ली कि वे अपने आस-पास को स्वच्छ रखेंगे और प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। नगर पंचायत लार के विनायक तिवारी, गौतम कुमार सिंह, सुमित कुमार ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। 

स्कूल के प्रबंधक संजय वर्मा ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता न केवल बाहरी सफाई से जुड़ी है, बल्कि हमारे मन की बुराइयों को भी दूर करने की आवश्यकता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार के स्वच्छता अभियान का असर आज हर जगह दिख रहा है, और पहले जो सार्वजनिक स्थान गंदगी से भरे रहते थे, अब साफ-सुथरे नजर आ रहे हैं।

इस मौके पर नगर पंचायत के अधिसाक्षी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष मूसा रजा लारी, और कई शिक्षकगण जैसे अभिमन्यु कसेरा, अभिमन्यु सिंह, कलावती देवी, रागिनी दुबे, मुस्कान खातून आदि भी उपस्थित थे।

रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों में शोभा, दिशा, शिल्पी, अंजलि, श्रेया, प्रगति, कोयल, मेघा, आंचल, निधि, पलक, सलोनी, अनुराधा आदि शामिल थे। नाटक और नृत्य कार्यक्रम में निधि, भूमि, प्रेरणा, और सोनम ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जबकि गीत और भाषण के माध्यम से सावन, सत्यम और प्रेरणा ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय वर्मा ने की, जबकि संचालन का कार्यभार श्री छोटू शर्मा ने संभाला।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."