Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 7:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

“अरे डिंपल, वो वाली फाइल देना…” ;  अभय कुमार शर्मा की मजेदार मिमिक्री ने सपा नेताओं को किया लोटपोट

22 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान, कॉमेडियन अभय कुमार शर्मा ने पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मिमिक्री की, जिससे अखिलेश यादव अपनी हंसी नहीं रोक पाए। अभय ने शिवपाल यादव और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी मिमिक्री की।

अभय ने योगी आदित्यनाथ की मिमिक्री करते हुए कहा, “निश्चित रूप से प्रदेश के शिक्षा और सुरक्षा को किसी ने अगर नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है, इसमें किस पार्टी के लोग शामिल हैं, ये आप लोग देख रहे हैं। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।” इसके जवाब में अखिलेश यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा, “क्या बातें कर रहे हैं। अरे डिंपल, जिस पर लिखा था वो वाली फाइल देना।” यह सुनते ही अखिलेश यादव ठहाके मारकर हंसने लगे।

अभय ने शिवपाल यादव की मिमिक्री करते हुए कहा, “सदन में जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई देते हुए कहा कि आपने चाचा को गच्चा दे दिया। इस पर शिवपाल ने कहा कि तीन साल तक आपके साथ संपर्क में रहे, गच्चा तो आपने भी दिया।” इस मजाक पर भी अखिलेश यादव और अन्य सपा नेता हंस पड़े।

अभय ने शिवपाल यादव की मिमिक्री करते हुए एक और मजेदार टिप्पणी की, “सदन में कार्यक्रम ऐसा लग रहा था जैसे चाचा पर चर्चा हो रही हो। चाचा स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि चाचा पीडीए के थे, हैं और रहेंगे। चाचा समाजवादी थे, हैं और रहेंगे। हम अखिलेश के चाचा थे, हैं और रहेंगे।”

इस तरह अभय कुमार शर्मा की मिमिक्री ने सपा नेताओं को काफी हंसाया और पूरे सभागार में ठहाकों की गूंज सुनाई दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़