Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:25 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“ई-ऐप” लागू होने पर आश्वासन के बाद छत्तीसगढ़ स्टांप वेंडर और दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल वापस ली

128 पाठकों ने अब तक पढा

मनोज शुक्ला की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में स्टांप वेंडर संघ और दस्तावेज लेखक संघ ने तीन दिवसीय हड़ताल का फैसला वापस ले लिया है। यह निर्णय तब आया जब महानिरीक्षक पंजीयन और अधीक्षक स्टाम्प पुष्पेंद्र मीणा ने उन्हें संतोषजनक आश्वासन दिया।

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ई-ऐप लागू किए जाने के निर्णय के खिलाफ प्रदेश भर के स्टांप वेंडर संघ और दस्तावेज लेखक संघ ने हड़ताल की घोषणा की थी। संघ का कहना था कि ई-ऐप के लागू होने से उनके रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और उनकी आजीविका खतरे में आ जाएगी। इस मुद्दे को लेकर पूरे राज्य में तीन दिन की हड़ताल करने की योजना बनाई गई थी।

संघ के पदाधिकारियों ने इस समस्या को लेकर महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक स्टाम्प पुष्पेंद्र मीणा से मुलाकात की और अपनी चिंताओं को व्यक्त किया। मीणा ने संघ को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और उनकी आजीविका को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। इस आश्वासन के बाद संघ ने हड़ताल करने का निर्णय वापस ले लिया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3seCGdJvPb4[/embedyt]

मीडिया से बातचीत के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक स्टाम्प पुष्पेंद्र मीणा द्वारा दिए गए संतोषजनक आश्वासन के बाद हड़ताल की जरूरत नहीं रही। इसके चलते छत्तीसगढ़ प्रदेश दस्तावेज लेखक जन कल्याण संघ और स्टांप वेंडर संघ ने हड़ताल स्थगित कर दी है और आगे की स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्णय लिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़