Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 10:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एस आई अनूप मिश्र अपूर्व और शिक्षक प्रदीप वर्मा को मिलेगा ऑक्सीजन मैन अवार्ड

12 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव। सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व और शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा को उनके पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए आगामी 22 सितंबर 2024 को ऑक्सीजन मैन ऑफ यूपी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली के रिवरसाइड स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब में दिया जाएगा।

सम्मान के लिए चयनित

निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के फाउंडर और मुख्य निदेशक डॉ. नीरज गुप्त ने बताया कि उन्नाव के पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र और परिषदीय विद्यालय के शिक्षक प्रदीप वर्मा को पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, और लंबे समय से पर्यावरण के प्रति किए गए प्रयासों के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया है।

ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव मुहिम

अनूप मिश्र द्वारा शुरू की गई ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव मुहिम अब शिक्षक प्रदीप वर्मा के सहयोग से लगातार वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। इस अभियान के तहत हजारों लोगों ने पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता हासिल की है और इस मुहिम से जुड़कर इस दिशा में सक्रिय हो रहे हैं।

अनूप मिश्र अपूर्व पिछले 27 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और उन्होंने लाखों पौधे रोपित किए हैं, जिसके कारण उन्हें “ट्री मैन” के नाम से भी जाना जाता है। दोनों के प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव पर्यावरण पर साफ दिखाई देता है, और उनके इस अविश्वसनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

पुरस्कार समारोह में प्रमुख हस्तियां

इस अवसर पर देश-विदेश से कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहेंगी, जिनमें डॉ. साहू (राष्ट्रीय निदेशक), पद्म श्री डॉ. विजय शाह (ग्लोबल गवर्नर), सीए शंकर अडनानी (राष्ट्रीय सचिव), राजेश कृष्ण बिरला (मुख्य अतिथि), डॉ. एच. एस. रावत (विशिष्ट अतिथि), डॉ. आशीष चोपड़ा (हरियाणा), डॉ. प्रवेन्दर सिंह (थाईलैंड), डॉ. इंद्रजीत शर्मा (अमेरिका) और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

संत डॉक्टर सौरभ पांडे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर मिस इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जोहरी और कई अन्य सेलिब्रिटी मेहमान भी उपस्थित रहेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़