Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 10:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बारिश की चपेट में आकर 3 मंजिला इमारत भरभराकर गिरने से एक ही परिवार के 7 जिंदा जमींदोज, अन्य मलबे में फंसे

26 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। यह घटना शाम करीब पांच बजे की है, जब लगातार बारिश के चलते मदीना मस्जिद के पास डेयरी संचालक साजिद का तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया। इस मकान में उस समय कुल 14 लोग मौजूद थे, जिनमें से 12 मलबे में दब गए, जबकि दो लोग भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी तुरंत बचाव कार्य में जुट गई। मेरठ के एडीजी, आईजी, और कमिश्नर ने मौके का निरीक्षण किया और राहत कार्य का नेतृत्व किया। देर रात तक आठ लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा सका, जिनमें से 7 की मौत हो चुकी थी।

मृतकों में 40 वर्षीय साजिद, उसकी 15 वर्षीय बेटी सानिया, 12 वर्षीय बेटा शाकिब, 62 वर्षीय मां नफीसा उर्फ नब्बो, और अन्य रिश्तेदार शामिल थे, जिनमें सात साल की रिजा और डेढ़ साल की सिमरा शामिल हैं। इसके अलावा दो घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि देर रात तक बचाव कार्य जारी रहा और मौके पर भारी भीड़ जुटी रही।

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जाकिर कॉलोनी में यह तीन मंजिला मकान अचानक गिर गया, जिसमें एक ही परिवार के 12 लोग फंस गए। 

हादसे में परिवार के 7 लोगों की जान चली गई, और दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ली और उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बचाव कार्यों में तेजी लाने का आदेश भी दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़