ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बेनीगंज कस्बे से एक दलित युवती ने मुफ्ती इमरान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि मुफ्ती इमरान ने उसे ‘जिन्न’ के जरिए झाड़-फूँक के नाम पर बुलाकर उसके साथ गंदी हरकतें कीं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुफ्ती इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना बेनीगंज कस्बे के मोहल्ला कृष्णानगर की है, जहां 22 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि वह अक्सर बीमार रहती थी, जिसके चलते नवंबर 2023 में उसके माता-पिता उसे मुफ्ती इमरान के पास झाड़-फूँक कराने ले गए। पहली बार झाड़-फूँक के बाद उसकी तबियत में सुधार आया। लेकिन जब भी उसकी तबीयत बिगड़ती, वह फिर से इमरान के पास झाड़-फूँक कराने जाती।
युवती ने आरोप लगाया कि मुफ्ती इमरान उसके साथ गंदी नीयत रखता था और ‘जिन्न’ के बहाने उसे बुलाकर उसके साथ गलत काम करता था। वह उसे धमकाता था कि उसकी शादी नहीं होने देगा और खुद उससे निकाह करेगा। युवती का कहना है कि वह ठीक होकर घर आ जाती, लेकिन फिर इमरान अपने जिन्नात भेजकर उसे दोबारा बीमार कर देता था, जिससे उसे बार-बार इमरान के पास जाना पड़ता। जब भी वह बीमार होती, वह घर पर “इमरान… इमरान…” कहकर शोर मचाती, और उसके परिवार वाले उसे मुफ्ती के पास ले जाते, जहाँ वह ठीक हो जाती थी।
पीड़िता के पिता, जो मजदूरी करते हैं, ने बताया कि उनकी पाँच बेटे और दो बेटियाँ हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, लेकिन छोटी बेटी पर ‘जिन्न का साया’ होने की आशंका होने पर उन्होंने गाँव के एक अन्य व्यक्ति से झाड़-फूँक करवाई, जिससे कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद वे भुसौरी पुरवा के निवासी मुफ्ती इमरान के पास झाड़-फूँक करवाने गए।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, युवती जब भी बीमार होती थी, तो वह इमरान के पास जाती और इमरान उसके साथ तांत्रिक गतिविधियाँ करता था। युवती की शिकायत पर मुफ्ती इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."