इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अनुमति और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में अगस्त माह में कुल 172 दृष्टिबाधित बच्चों का परीक्षण किया गया।
इस परीक्षण के दौरान 53 बच्चों को श्राफ आई हॉस्पिटल, नई दिल्ली में विधिवत परीक्षण के लिए रिफर किया गया, जबकि 35 बच्चों को चश्मा पहनने के लिए चिन्हित किया गया।
आज मुख्य विकास अधिकारी के हाथों विकास भवन के गांधी सभागार में इन चश्मों का वितरण किया गया। जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) ज्ञानेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि जनपद में कुल 283 दृष्टिबाधित बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 172 बच्चों को 3 कैम्पों में परीक्षण के लिए शामिल किया गया।
इस परीक्षण का संचालन श्राफ आई हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों – राजेश कुमार, राजू प्रिया, सौम्या कौशल, सौरभ सिंह और विद्या प्रकाश – की उपस्थिति में किया गया।
चश्मे के लिए चिन्हित 24 बच्चों को आज चश्मा वितरित किया गया। साथ ही, चश्मे के सही उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर राजा राम दूबे, मनोज श्रीवास्तव, अभय शर्मा, संदीप सिंह, रीना सिंह, देव प्रकाश शर्मा, शिखा, सुषमा, संगीता दीक्षित, नीलम भारती, और आभा सिंह ने विशेष योगदान दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."