Explore

Search

November 1, 2024 4:12 pm

नॉनवेज लाता था लंच में नर्सरी का छात्र, प्रिंसिपल ने जो कहते हुए उसे स्कूल से निकाल दिया वो सुनकर आपको यकीन नहीं होगा, 👇वीडियो

2 Views

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

अमरोहा (उत्तर प्रदेश) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां नर्सरी में पढ़ने वाले एक बच्चे को लंच बॉक्स में नॉन-वेज (मांसाहारी भोजन) लाने के कारण स्कूल से निलंबित कर दिया गया। यह घटना हिल्टन कान्वेंट स्कूल की है, जहां मुस्लिम समुदाय से संबंधित बच्चा कथित तौर पर मांसाहारी भोजन लेकर आया था। बच्चे के माता-पिता को स्कूल बुलाकर इस घटना के बारे में बताया गया और प्रिंसिपल अवनीश कुमार से उनकी बहस भी हुई।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल ने आरोप लगाया कि बच्चा अक्सर लंच बॉक्स में नॉन-वेज लाता था और कक्षा में अन्य बच्चों को भी यह भोजन खिलाकर धर्म बदलने और धार्मिक स्थल तोड़ने जैसी आपत्तिजनक बातें कहता था। हालांकि, बच्चे की मां ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

प्रिंसिपल ने इस बहस के दौरान यह भी कहा कि उन्होंने माता-पिता को बच्चे का नाम स्कूल से हटाने के लिए बुलाया है। यह मामला तब और अधिक गंभीर हो गया जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और प्रशासन को मामले की जांच के लिए कदम उठाने पड़े। 

जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) वीपी सिंह ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है, जिसे तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट जमा करनी है। साथ ही, अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने भी बताया कि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए गए हैं। 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

स्थानीय मुस्लिम संगठनों ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है और एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर मामले में निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी भेजा है, जिसमें प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."