Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ये गुरु जी रट्टा नहीं मरवाते, सिखा देते हैं👇 गणित पढाने वाले इस शिक्षक को देख कर आप सब यही कहेंगे

76 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमारे देश के शिक्षकों को समर्पित है। शिक्षक यानी गुरु वह होता है जो हमें अज्ञानता से निकालकर ज्ञान की ओर ले जाने में मदद करते हैं।

इस दिन हमें शिक्षकों को आभार व्यक्त करना चाहिए। सही रास्ता दिखाने के लिए उनका धन्यवाद देना चाहिए। शिक्षक वह होते हैं जो हमें सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देते बल्कि हमें जीवन जीने का सार भी समझाते हैं। जब हम गलत होते हैं तो हमें सही रास्ता दिखाते हैं। 

आज हम कुछ ऐसे शिक्षकों के बारे में बता रहे हैं। जिनके पढ़ाने का अंदाज बेहद निराला है। इनके सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) में कुछ बेहतरीन टीचर्स (Teacher) को हैरतअंगेज अंदाज में पढ़ाते देखा जा रहा है। जिनके पढ़ाने का तरीका इतना आसान है कि क्लास में मौजूद बच्चा उसे एंजॉय कर पढ़ते देखा जा रहा है।

कविता में गणित की शिक्षा…. 👇वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

कुमार विश्वास की स्टाइल में गणित पढ़ाना

झारखंड के गिरिडीह के परमेश्वर यादव बेहद निराले अंदाज में गणित पढ़ाते हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) भी उनके इस अंदाज के कायल हैं। खुदीसार पंचायत के गुलीडाडी गांव के रहने वाले शिक्षक परमेश्वर यादव बच्चों को अंग्रेजी का ग्रामर गीता के श्लोक की तरह और गणित कुमार विश्वास की कविता के धुन पर पढ़ाते हैं। परमेश्वर के अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

परमेश्वर यादव खोरठा भाषा के लोकधुन में अंग्रेजी और गणित पढ़ाने को लेकर दो साल पहले चर्चा में आए थे। लेकिन अब अंग्रेजी और गणित गीता के श्लोक की तरह व कुमार विश्वास के कविता के धुन पर पढ़ाते हैं। बच्चे उनके पढ़ाने के अंदाज को काफी पसंद करते हैं।

भजन की तरह पहाड़े पढ़ाने वाले गुरु जी

हनुमान चालीसा और गणित… गजब अंदाज देखने के लिए क्लिक करें☝

मंजीरा लेकर पहाड़े पढ़ाने वाले गुरु जी का भी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें गुरु जी भजन की तरह बच्चों को पहाड़े पढ़ा रहे हैं। बच्चे भी उछल-उछल कर पहाड़े रट रहे हैं। इस दौरान छात्र आसानी से 8 और 9 का पहाड़ा पढ़ते देखे जा रहे हैं। जिसे देख यूजर्स बड़े ही हैरान और खुश नजर आ रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़