Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 2:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अंडरवियर पहनकर बाजार में सरेआम घूमने वाले इन अतरंगी युवाओं से क्यों परेशान है प्रशासन? 👇वीडियो देखिए

60 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

बलिया। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन युवक केवल अंडरवियर पहनकर बाइक पर घूमते हुए और बाजारों में टहलते हुए नजर आ रहे हैं। इन युवकों ने न केवल अंडरवियर पहन रखी थी, बल्कि वे हेलमेट और गले में गमछा भी डाले हुए थे। 

यह घटना तब सुर्खियों में आई जब इन तीनों युवकों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना किसी शर्म के घूमते हुए देखा गया। वे कभी बाइक पर बैठकर घूम रहे थे, तो कभी बाइक को धक्का देकर चल रहे थे। इस हरकत से बाजार में महिलाएं भी असहज महसूस कर रही थीं। 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने इन तीनों युवकों के खिलाफ अश्लीलता फैलाने समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, उनकी बाइक भी जब्त कर ली गई है।

यह घटना इस बात का प्रमाण है कि रील और वीडियो बनाने की दीवानगी अब पागलपन की हद तक पहुंच गई है। युवा, रील बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। वे सार्वजनिक स्थानों, ट्रेनों, और बाजारों में रील बना रहे हैं। कई बार रील बनाते समय गंभीर हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद रील बनाने को लेकर युवाओं का जुनून कम नहीं हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर इस घटना की काफी निंदा की जा रही है, और लोग इन युवकों को जमकर लताड़ रहे हैं। यह वीडियो ट्विटर (अब एक्स) पर @yogeshhindustan नाम के एक यूज़र द्वारा शेयर किया गया था, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़