राकेश सूद की रिपोर्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया है।
एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर भारत का नेतृत्व मजबूत नहीं होता, तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब में बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते थे।
कंगना ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन के दौरान हत्याएं और बलात्कार हो रहे थे, और कहा कि बिल वापस लेना एक बड़ी योजना का हिस्सा था, जैसा बांग्लादेश में हुआ था। उन्होंने दावा किया कि किसान आंदोलन के पीछे विदेशी शक्तियों की साजिश थी, और यह भी कहा कि कुछ लोग देश की परवाह नहीं करते और केवल अपनी दुकान चलाना चाहते हैं।
कंगना के इस बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि कंगना का यह बयान है कि किसान आंदोलन में बांग्लादेश जैसी लंबी योजना थी और इसके पीछे चीन और अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियां काम कर रही हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह कंगना की निजी राय है या बीजेपी और सरकार की सोच है। अगर मोदी सरकार को लगता है कि विदेशी ताकतें भारत के आंतरिक मामलों में दखल दे रही हैं, तो इसके खिलाफ क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं ने किसानों को अपशब्द कहे हैं और अब उनकी सांसद उन्हें हत्यारे और बलात्कारी कह रही हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि इसका जवाब हरियाणा में मिलेगा, और अगर बीजेपी और सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल नहीं उठाती हैं, तो कंगना को माफी मांगनी पड़ेगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."