Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

लो जी, यूपी पुलिस परीक्षा में आखिर लग ही गया सेंध… सवाल भी उठने लगे हैं👇

38 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी (सिपाही) भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया

शुक्रवार को राज्यभर के 1,174 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। हालांकि, परीक्षा के पहले दिन ही सुरक्षा में सेंधमारी की घटना सामने आई है। 

रायबरेली जिले के आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में एक अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। आरोपी, जो औरैया जिले का निवासी है, फिलहाल पुलिस और प्रशासन के साथ पूछताछ कर रहा है।

इस मामले ने कई सवाल उठाए हैं, जैसे कि क्या पकड़े गए अभ्यर्थी के पास पहले से ही परीक्षा का पेपर था या क्या फिर से पेपर लीक हुआ है। 

इससे पहले, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को पेपर लीक के चलते रद्द कर दिया गया था और अब इसे दोबारा आयोजित किया जा रहा है। 

यूपी सरकार ने किसी भी अनुचित साधन का इस्तेमाल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं, लेकिन फिर भी सेंधमारी की घटनाएं जारी हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार, यह परीक्षा राज्य के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा पांच दिन, यानी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। प्रत्येक दिन अभ्यर्थियों को दो पालियों में परीक्षा देनी होगी। 

पहली पाली़ सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। अधिकारियों के अनुसार, हर दिन लगभग 9.5 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़