Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

खामपार पुलिस ने 4 पेटी देशी शराब के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

59 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। जिले के थाना खामपार पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में 04 पेटी देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम लक्ष्मीपुर के पास से एक दोपहिया वाहन पर शराब की तस्करी की जा रही है, जिसे बिहार ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर संदिग्ध दोपहिया वाहन को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक बोरे में छिपाकर रखी गई 04 पेटी देशी शराब बरामद की गई। इस मामले में पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम कलीन्द्र यादव पुत्र स्वर्गीय परमा यादव, निवासी लूसी, थाना भोरे, जिला गोपालगंज, बिहार और सर्फुद्दीन पुत्र ईस मोहम्मद, निवासी लूसी, थाना भोरे, जिला गोपालगंज, बिहार बताए गए हैं।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना खामपार में मु.अ.सं. 184/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. कलीन्द्र यादव, पुत्र स्वर्गीय परमा यादव, निवासी लूसी, थाना भोरे, जिला गोपालगंज, बिहार
2. सर्फुद्दीन, पुत्र ईस मोहम्मद, निवासी लूसी, थाना भोरे, जिला गोपालगंज, बिहार

बरामदगी का विवरण

1. एक दोपहिया वाहन
2. एक बोरे में रखी 04 पेटी देशी शराब

इस सफलता के लिए थाना खामपार पुलिस की सराहना की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़