जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। अग्रवाल हितकारणी न्यास, आजमगढ़ ने AGRAWAL STATIONERS AZAMGARH के सहयोग से बैडमिंटन की उदीयमान खिलाड़ी सौरमी सिंह को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया।
सौरमी सिंह, जो अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा चार की छात्रा हैं और जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ की एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, को 11,000 रुपये की नगद राशि और आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
सौरमी सिंह ने प्रदेश स्तर पर 11 वर्ष से कम आयु वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
इस अवसर पर अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक, श्री मनीष रत्न अग्रवाल ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी सरकारी स्तर पर पहचान बना लेता है, तभी उसे सरकारी सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि उनकी फर्म ने यह निर्णय लिया है कि वे जमीनी स्तर से ही प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे।
अग्रसेन महिला महाविद्यालय के प्रबंधक, श्री सुधीर अग्रवाल ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बेटियाँ आज हर क्षेत्र में देश का मान बढ़ा रही हैं, और ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करें।
इस सम्मान समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सम्मानित अधिवक्ता एवं पूर्व एमएलसी प्रत्याशी, श्री अजय सिंह, और बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक एवं प्रशिक्षक, श्री अजेंद्र राय ने सौरमी को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज और अग्रसेन महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, श्री सुदर्शन दास अग्रवाल, श्री सुनील अग्रवाल, श्री अतुल कुमार अग्रवाल, श्री अजय अग्रवाल, और अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे।
इस आयोजन से यह संदेश गया कि युवा प्रतिभाओं को प्रारंभिक स्तर पर ही प्रोत्साहन और सहयोग की आवश्यकता है, ताकि वे आगे चलकर देश का गौरव बढ़ा सकें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."