हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
सीपत : एनटीपीसी सीपत में 3 अगस्त को संस्कृति क्लब का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें बीएमएस , इंटक व सीटू तीनो यूनियन के प्रत्याशियों ने चुनाव में उम्मीदवारी की।
सुबह 7 से 5 बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से कर्मचारियों ने वोटिंग की। जिसमें भारतीय मजदूर संघ समर्थित चार प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक जीत की। जिसमे ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रीतम सिंह राजपूत , सेक्रेटरी लिटरेचर प्यारेलाल बघेल , सचिव हांबी डेवलपमेंट श्रीमती देव कुमारी , एक्सिक्यूटिव मेंबर के लिए चैलेंजर राठौर ने ऐतिहासिक जीत कर एनटीपीसी सीपत में बीएमएस का परचम लहराया।
बता दें कि वोटर लिस्ट के अनुसार 754 कर्मचारियों के वोटर लिस्ट में से 655 लोगों ने बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग में भाग लिया।
जीत दर्ज करने के बाद ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रीतम सिंह राजपूत ने कहा कि क्लब की सभी गतिविधियों में पारदर्शिता मेरी प्रमुख प्राथमिकता है। पुरानी परेशानियों को जल्द दूर किया जाएगा। मरम्मत कार्य , नया बेजमेंटन स्पॉट , मूवी सहित सभी गतिविधियों में बदलाव किया जाएगा।
प्रत्येक कार्यक्रम से पहले कमेटी की बैठक कर पूरी पारदर्शिता के साथ हर कार्यप्रणाली सम्पन्न हो ऐसा हमारा प्रयास रहेगा।
बीएमएस के प्रत्याशियों को जीत हासिल करने पर यूनिट के संरक्षक रामखिलावन साहू अध्यक्ष दिनेश कुमार वैष्णव महामंत्री विनोद कुमार मंजारे ने जीत की बधाई दी है।
इस चुनाव में संगठन के चुनाव प्रभारी टीवी गबेल इसी देव प्रताप टंडन राजेंद्र गोस्वामी रजनीश बनर्जी सुनील खरे पटेल नरसिंह पटेल उमेश साहू आसाराम पटेल पर परमोहित कश्यप व्यास नारायण कश्यप देवेंद्र कुमार सहित सभी कर्मचारियों ने अपने अथक परिश्रम से यूनियन को जीत दिलाने अपनी महती भूमिका निभाई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."