Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तू मेरी गाड़ी में बैठने की काबिल नहीं… . बोलते हुए हाईवे पर पत्नी को गाड़ी से उतार दिया, वजह चौंका देगी

54 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

फिरोजाबाद के अरांव थानाक्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ अत्यंत बुरी तरह का व्यवहार किया। घटना का विवरण इस प्रकार है:

एक दिन, युवक ने अपनी पत्नी को कार से बाहर निकाल दिया और कहा कि वह उसकी कार में बैठने का हक नहीं रखती। इसके बाद, उसने अपने बच्चे को साथ लिया और पत्नी को बीच हाईवे पर अकेला छोड़कर चला गया। 

यह घटना हाईवे पर उस समय घटी जब वह पत्नी और बच्चे के साथ डॉक्टर के पास जा रहे थे। पत्नी ने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है।

महिला ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2020 में विकास सोलंकी से हुई थी। शादी के खर्चे में 12 लाख रुपये लगाए गए थे, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग की। महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था, और लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था। ससुराल वाले उसे गालियाँ देते थे और बदसलूकी करते थे।

एक जून को, जब महिला अपने पति के साथ बच्चे का इलाज कराने के लिए कार से जा रही थी, पति ने खाजा के पास हाईवे पर गाड़ी रोक दी। उसने बच्चे को अपनी गोद में बैठा लिया और पत्नी को कार से बाहर निकाल दिया, कहकर कि उसके बाप ने न तो गाड़ी दी है और न ही पैसे, इसलिए वह उसकी कार में बैठने लायक नहीं है। इसके बाद, पति उसे ससुराल वालों के पास छोड़ आया, जहां भी उसे बदसलूकी और धमकियाँ मिलीं कि वह ससुराल न आए।

महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत समझौता केंद्र में भी की, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः, उसने अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़