अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस केस में आरोपियों के DNA टेस्ट की मांग की है। इसके जवाब में, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है। मौर्या ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी का बलात्कारियों को बचाने का पुराना इतिहास है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी मुसलमान होते हैं, तो सपा के लोग उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा देते हैं।
अखिलेश के DNA टेस्ट वाली मांग पर इस मामले पर केशव प्रसाद मौर्या ने निशाना साधा. उन्होंने X पर लिखा,
‘बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फ़ितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तब पूरा का पूरा सैफ़ई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है. सपा होगी सफा।’
घटना अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र की है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप हुआ। यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई। पुलिस के मुताबिक, सपा के नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसके साथी राजू खान पर आरोप है कि उन्होंने बार-बार लड़की के साथ बलात्कार किया और इसका वीडियो भी बनाया। पुलिस ने 1 जुलाई को मोईद खान और राजू खान को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ गैंगरेप और POCSO (Protection of Children from Sexual Offences Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अखिलेश यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केवल आरोप लगाकर सियासत नहीं होनी चाहिए। दोषियों को कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए, लेकिन यदि DNA टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित होते हैं, तो संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस घटना के सामने आने के बाद अखिलेश यादव ने अपने X पोस्ट में लिखा,
‘इस मामले में सिर्फ आरोप लगाकर सियासत नहीं होनी चाहिए। जो भी दोषी है, उसे कानून के मुताबिक पूरी सजा मिलनी चाहिए। लेकिन अगर DNA टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित होते हैं तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जाए. यही न्याय की मांग है।’
समाजवादी पार्टी ने पीड़िता को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और आरोप लगाया है कि सरकार सपा की छवि खराब करने में लगी है।
सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और राज्य सरकार से उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और आरोपों की सच्चाई सामने आनी चाहिए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."