Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 7:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

नरही थाना अवैध वसूली की गूँज पंहुची विधानसभा में

16 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

बलिया। जनपद के नरही थाना क्षेत्र में बिहार सीमा पर वाहनों से वसूली के मामले ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान तूल पकड़ा। 

मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक रागिनी सोनकर ने इस मामले को विधानसभा में उठाया और सरकार की कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल खड़े किए। 

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की सीमा सुरक्षित नहीं है और सरकार को अपने अधिकारियों पर भरोसा नहीं है। रागिनी सोनकर ने कहा कि बलिया पुलिस की वसूली कांड की जांच के लिए बाहरी टीम भेजी गई, जो कि पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाता है। इसके अलावा, उन्होंने सवाल उठाया कि 2017 से लेकर अब तक महिलाओं और बच्चों के लापता होने के कितने मामले दर्ज हुए हैं और इनमें से कितने मामले आज भी अनसुलझे हैं, जबकि भाजपा सरकार को लगभग आठ साल हो गए हैं। 

विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि इस समय प्रदेश की सीमा पर मानव तस्करी की समस्या बढ़ रही है, और सरकार को इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़