Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

बृजभूषण सिंह के खिलाफ पोक्सो केस : दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर अगली सुनवाई 27 सितंबर 2024 को

16 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बृजभूषण सिंह, जो रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष हैं, को पोक्सो (यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण) मामले में पूरी राहत नहीं मिली है। 

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ इस मामले में एक कैंसलेशन रिपोर्ट दायर की थी, जिसका मतलब है कि पुलिस ने मामले को बंद करने की सिफारिश की थी। हालांकि, अदालत ने इस रिपोर्ट पर कोई निर्णय देने का फैसला फिलहाल के लिए टाल दिया है और अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर 2024 को होगी।

अगस्त 2023 में, जब इस मामले की सुनवाई चैंबर में हुई, तो एक नाबालिग पहलवान ने अदालत से कहा कि वह दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट से सहमत हैं और इस रिपोर्ट का विरोध नहीं करेंगी। 

बृजभूषण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल थी। 

दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि बृजभूषण के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला चलाने की जरूरत नहीं है और इसलिए मामले को बंद करने की सिफारिश की थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़