इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया जिले में एक युवती का अपहरण कर गांव के ही एक लड़के द्वारा उसे मुंबई ले जाने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने युवती की लोकेशन मुंबई में ट्रेस की और उसे जल्दी बरामद करने के लिए हवाई यात्रा की आवश्यकता बताई।
इस पर पुलिस ने युवती की मां से हवाई जहाज का टिकट बुक करवा लिया और मुंबई से वापसी के लिए ट्रेन का टिकट भी बुक कराया। इसके अलावा, रास्ते के खर्च के रूप में करीब 40,000 रुपये वसूल कर लिए। युवती की मां ने अपने खेत गिरवी रखकर टिकट बुक कराया और मुंबई जाने का खर्च खुद ही उठाया।
पुलिस की तीन सदस्यीय टीम में एक सब-इंस्पेक्टर, एक महिला कांस्टेबल और एक पुरुष कांस्टेबल शामिल थे। वे 17 जून को देवरिया से लखनऊ ट्रेन से रवाना हुए और लखनऊ से 18 जून को फ्लाइट से दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंचे। टीम ने 21 जून को युवती को सकुशल बरामद किया और देवरिया वापस लौटे। हालांकि, आरोपी लड़का मौके से फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसे भी पकड़ा गया और जेल भेजा गया।
इस पूरी घटना के दौरान, युवती की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उसने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उसने बताया कि पुलिसकर्मियों की यात्रा और अन्य खर्चे के लिए उसने खुद ही पैसे खर्च किए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे की काफी किरकिरी हो रही है।
फिलहाल, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने महिला के आरोपों की जांच शुरू कर दी है और यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."