सुमित गुप्ता की रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को बिस्किट चोरी के आरोप में रेलवे कैंटीन के कर्मचारियों द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है। यह घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर हुई है।
वीडियो में युवक को पीटे जाते हुए और उसके पैर को कपड़े से बांधकर घसीटे जाते हुए देखा जा सकता है। उसकी चीखें सुनने वाला कोई नहीं है और कर्मचारी उसे बेरहमी से मार रहे हैं।
इस वीडियो को ‘गौरव श्यामा पांडे’ नामक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने साझा किया है। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि युवक को घसीटते हुए कैंटीन के कर्मचारियों द्वारा लात-घूंसे मारे जा रहे हैं।
बिस्किट चुराने के जुर्म में इस व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए प्लेटफार्म पर घसीटा जा रहा है.
वीडियो रायपुर से है. वीडियो में पुलिस वाले भी साफ-साफ दिख रहे हैं, लेकिन क्या मजाल कि कोई रोक ले इन्हें. @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/FMuy6Q3DBS
— Gaurav Shyama Pandey (@Gauraw2297) July 26, 2024
मामला सामने आने के बाद, छत्तीसगढ़ की राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने तुरंत संज्ञान लिया और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने चार आरोपियों—बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला, और आशुतोष पटेल—को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि मारपीट के दौरान सभी आरोपी नशे में थे, जो कि उनकी बेरहमी का कारण बन सकता है।
अब यह देखना बाकी है कि रेलवे पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है और आरोपियों को किस प्रकार की सजा मिलती है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."