Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 9:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एसपी ने किया बड़ी संख्या में लापरवाह पुलिस कर्मियों को लाइन हाज़िर, विभाग में मची खलबली

47 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने जिले में ड्यूटी में लापरवाह 10 कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है और 16 कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। यह कार्रवाई एसपी की सख्त निगरानी और विभाग में अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।

एसपी संकल्प शर्मा ने थाना रामपुर कारखाना में तैनात छह कांस्टेबल – बाबूलाल, रामानंद यादव, नागेंद्र सिंह, नंदलाल यादव, संजय पटेल, और अजय सिंह यादव को ड्यूटी में लापरवाह पाए जाने पर लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा, थाना बघौचघाट पर तैनात कांस्टेबल इंदल यादव, यातायात कार्यालय में तैनात गोकुलेश उपाध्याय, और थाना गौरी बाजार पर तैनात राहुल कन्नौजिया को भी इसी कारण लाइन हाजिर किया गया है।

इसके साथ ही, एसपी ने कई कांस्टेबलों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है:

– मईल थाने में तैनात दीवान अवधेश कुमार को यातायात शाखा में भेजा गया है।

– थाना सुरौली के सौरभ सिंह को थाना मईल में तैनात किया गया है।

– पुलिस लाइन में तैनात दीपक सोनकर को थाना सलेमपुर, राजेश यादव को थाना रुद्रपुर, और यूपी 112 से जयप्रकाश चौधरी को थाना भलुअनी में तैनाती दी गई है।

– पुलिस लाइन से कुंदन पासवान को थाना रामपुर कारखाना, अजीत यादव को थाना सलेमपुर, थाना कोतवाली से पीयूष को थाना गौरी बाजार, और विजय यादव को थाना सलेमपुर में तैनात किया गया है।

– थाना बरियारपुर से सुधा यादव को अपराध शाखा, पुलिस लाइन से नवनीत सिंह को थाना बरहज, और थाना गौरी बाजार से लक्ष्मी शंकर यादव को मईल थाने में तैनात किया गया है।

– विनोद यादव को भलुअनी, थाना एकौना से रोशन खरवार को थाना तरकुलवा, गोविंद यादव को थाना मईल, थाना रुद्रपुर से राहुल कन्नौजिया को थाना महुआडीह, और थाना मदनपुर से विनय यादव को थाना खुखुन्दू में तैनाती दी गई है।

एसपी संकल्प शर्मा ने इस फेरबदल को सामान्य प्रक्रिया बताते हुए कहा कि यह समय-समय पर किया जाता है ताकि विभाग में कार्यक्षमता और अनुशासन बना रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़