इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ राजेश झा की अध्यक्षता में बुधवार को धन्वंतरि सभागार में जन आरोग्य समिति के सचिव (चिकित्साधिकारी नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) का कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में विगत वित्तीय वर्ष 23-24 में कराए गए कार्यों की समीक्षा की गईं। इसके साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष 24-25 के कार्य योजना बनाने पर चर्चा की गईं। इस दौरान विगत सत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच चिकित्साधिकारियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यशाला में सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि चिकित्साधिकारियों द्वारा विगत सत्र में अपेक्षाकृत स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर योगदान दिए गए हैं। वर्तमान सत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि जिन स्वास्थ्य केंद्रों के संसाधन सीमित हैं वह समिति के अध्यक्ष व अन्य गणमान्य से सहयोग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवश्यकता होने राज्य बजट से भी पूर्ति की जाएगी। जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं किसी भी स्तर से बाधित न हो। जिससे जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर मिलती रहें। स्वास्थ्य केंद्र को जो भी फंड मिले हैं उसे स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर करने में खर्च करें। स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की कोई कमी नहीं है, चिकित्सकों की उपस्थिति में भी कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
कार्यशाला में एसीएमओ आरसीएच डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ आरपी यादव, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, डॉ तैयब अली, डॉ स्वरूपमा यादव, डॉ विनोद सिंह, डॉ आलोक भारती, डॉ मानवेन्द्र सिंह, डॉ राजेश सिंह, डॉ मनोज जैन, डॉ अजीत श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."