Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

एक तो हत्या उसमें भी हैवानियत… कसाईयों की तरह मृतक के हाथ काट डाले कटे अंग हाथ में लेकर घूमते हुए खूंखार दबंगई दिखाने लगा… 

83 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र में 18 जुलाई को एक युवक की बेहद क्रूर तरीके से हत्या की गई। आरोपी युवकों ने युवक को जंगल में बने मुख्य आरोपी के घर में बुलाया और उसपर महुआ चोरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।

मृतक विनोद बिरजिया, जो 35 साल का था और शराब का आदी था, उसे आरोपी मगधु बिरजिया के घर खाने-पीने के बहाने बुलाया गया। यहां उसके साथ आए अन्य युवकों ने पहले उसकी बुरी तरह पिटाई की। फिर अत्यंत क्रूरता दिखाते हुए उनके दोनों हाथों को कोहनी के पास से काट दिया। इसके बाद, उन्होंने उसकी प्राइवेट पार्ट भी काट दिया, जिससे काफी मात्रा में खून बह गया और उसकी मौत हो गई। 

हत्या के बाद, मुख्य आरोपी मगधु बिरजिया ने मृतक के पिता और परिजनों को धमका दिया कि वे पुलिस में शिकायत न करें। धमकी के डर से, पिता ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन 23 जुलाई को जब पुलिस को मामले की जानकारी मिली, तो वे घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराया। 

पुलिस ने आरोपीयों से पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़