Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन पर जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया पौध वितरण

15 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया मनोज कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के द्वारा जनपद न्यायालय के कर्मचारियों को प्रात्साहित करने हेतु उनको पौध वितरण किया गया।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण की शुरूआत अपने घर से करें, प्लास्टिक के बैग प्रयोग न करें, ज्यादा से ज्यादा पौधा का रोपड़ करें, इसके साथ ही न्यायाधीश ने कहा कि हमें उन सभी लोगो संगठनों की इच्छा शक्ति एवं प्रतिद्वता को प्रोत्साहित करना चाहिए जो पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में काम कर रहें है। पृथ्वी के पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपड़ करने की आवश्यकता है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा सभी कर्मचारियों से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और साथ ही उनकी देखभाल करने का आह्वान किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम छाया नैन, अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत संजय कुमार सिंह, न्यायालय कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़