जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर से तत्काल निर्णय लेने वाला अंदाज आजमगढ़ में देखने को मिला। सोमवार को सीएम योगी ने आजमगढ़ दौरे के दौरान डीएम और एसपी को कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर वे अपना काम ठीक से नहीं कर सकते तो उन्हें अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। यह कार्रवाई एमएलसी रामसूरत राजभर की शिकायत पर की गई।
सीएम योगी की आजमगढ़ यात्रा के दौरान उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान, एमएलसी रामसूरत राजभर ने कुछ अधिकारियों की कार्यशैली पर शिकायत की। उन्होंने कहा कि अधिकारी न तो जनता की सुनते हैं और न ही जनप्रतिनिधियों की। कलेक्टर, थाने वाले अधिकारी, और तहसील के अधिकारी किसी की नहीं सुनते और अपने कर्तव्यों का पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं।
एमएलसी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, सीएम योगी ने आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी हेमराज मीणा को जमकर फटकार लगाई।
सीएम योगी ने अधिकारियों से सवाल किया कि समय पर काम क्यों नहीं होता और जनता की शिकायतों को प्राथमिकता क्यों नहीं दी जाती।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अगर वे व्यवस्था में सुधार नहीं कर सकते तो उन्हें अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। योगी ने व्यवस्था में तत्काल सुधार करने की बात कही, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."