संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुंडेरा खुर्द गांव में रहने वाले बालेश्वर चौहान की हालिया समस्या काफी चर्चा में है। बालेश्वर ने करीब एक महीने पहले अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर पूना (महाराष्ट्र) का रुख किया था। वहां उनकी पत्नी ने अक्सर विवाद और झगड़े किए, जिसके चलते 16 जुलाई को वह दोनों बच्चों को लेकर गायब हो गई।
बालेश्वर के अनुसार, उनकी पत्नी लगातार झगड़ालू स्वभाव की थी और पूना में भी वह उनके साथ विवाद करती रहती थी। जब बालेश्वर ने देखा कि उसकी पत्नी और बच्चे गायब हैं, तो उसने ढूंढने की कोशिश की और अंततः गांव लौट आया।
बालेश्वर ने बताया कि उसकी पत्नी के गायब होने की सूचना मिलने के बाद उसने ससुराल वालों से संपर्क किया, लेकिन ससुराल वाले उल्टा उस पर आरोप लगा रहे हैं कि वह उनकी पत्नी को मारकर फेंकने का प्रयास कर रहा है। इस आरोप से परेशान होकर बालेश्वर ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सीओ सलेमपुर, दीपक शुक्ला ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर तहरीर प्राप्त कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."