अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली।
चार दिन पहले छात्रा ने घर पर कॉलेज जाने की बात कहकर निकलने के बाद देर शाम को अपने परिजनों से मोबाइल फोन पर बात की और उन्हें बताया कि उन्होंने शादी कर ली है, इसलिए वे परेशान न हों। इसके बाद फोन कट गया।
इस घटना के बाद छात्रा की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। घरवालों को इस प्रेम-प्रसंग की जानकारी नहीं थी।
यह 21 वर्षीय युवती खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और पास के कस्बे में बीए द्वितीय सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के दौरान उसका एक गांव के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिससे उसके परिजन अंजान थे, लेकिन प्रेमी के घरवालों को इसकी पूरी जानकारी थी। छात्रा के पिता नहीं हैं, इसलिए उसकी मां ही उसकी देखभाल करती थी।
15 जुलाई की सुबह करीब दस बजे, छात्रा ने अपनी मां से कहा कि वह कॉलेज जा रही है। जब वह शाम को घर नहीं लौटी तो उसकी मां की बेचैनी बढ़ने लगी और परिवारवाले उसे चारों ओर खोजने लगे। हालांकि, उसका कोई पता नहीं चला।
इस बीच, छात्रा ने घर पर फोन करके कहा कि वे उसे ढूंढने की कोशिश न करें क्योंकि उसने मंदिर में शादी कर ली है और उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
अब, छात्रा की मां का आरोप है कि प्रेमी ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर मंदिर में शादी कर ली है। उन्होंने प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
थानेदार दिग्विजय सिंह ने बताया कि चूंकि छात्रा बालिग है और यदि उसने अपनी मर्जी से शादी की है तो पुलिस कुछ नहीं कर सकती। फिर भी, पुलिस छात्रा का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."