संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश की सभी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पूरी ताकत से उतरने का ऐलान किया है। नगीना के सांसद ने शुक्रवार को लखनऊ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पार्टी जाति विहीन समाज की राजनीति करेगी।
चंद्रशेखर का यह निर्णय प्रदेश में सपा (समाजवादी पार्टी) और बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि पंतनगर की तरह हैदर कैनाल रोड के लोगों को भी राहत दी जाए। यदि इन लोगों को उजाड़ा गया तो आजाद समाज पार्टी सड़क से लेकर सदन तक इसकी लड़ाई लड़ेगी।
चंद्रशेखर ने सुझाव दिया कि हैदर कैनाल रोड के लोगों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री कोई रास्ता निकाल सकते हैं। उन्होंने सरकार को सलाह दी कि एलिवेटेड रोड को ऊपर से बनाया जा सकता है ताकि बस्ती को उजाड़ने की आवश्यकता न पड़े।
उन्होंने जोर देकर कहा कि गरीबों की बस्ती को उजाड़ कर विकास नहीं किया जा सकता। उन्होंने उदाहरण दिया कि अकबरनगर के लोगों को भी उजाड़कर एक कमरे में रखा गया, जहां कोई सुविधा नहीं है।
चंद्रशेखर ने पुलिस भर्ती का मुद्दा भी उठाया और कहा कि पुलिस भर्ती लीक के छह महीने पूरे होने वाले हैं, लेकिन लाखों युवाओं को अभी तक न्याय नहीं मिला है।
इस प्रकार, चंद्रशेखर ने अपनी पार्टी की मंशा और मुद्दों को स्पष्ट करते हुए यह सुनिश्चित किया कि वे प्रदेश की जनता की आवाज उठाते रहेंगे और न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."