Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जो गोमांस खाता है, संसद में भगवान महादेव का चित्र लेकर आता है…राहुल पर खूब बरसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

47 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

दौसा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और विवादित टिप्पणी की। 

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गौ मांस खाता है और संसद में भगवान महादेव का चित्र लेकर आता है, वह देश की जनता का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत-चीन सीमा पर तनाव के दौरान राहुल गांधी चीन के राजदूत से मिलकर बैठे थे। साथ ही, जब भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव था, तब राहुल गांधी ने पाकिस्तान का समर्थन माँगा ताकि मोदी को हटाया जा सके। 

जोशी ने कहा कि जो लोग हिंदू को आतंकी कहेंगे, राम मंदिर का विरोध करेंगे, राष्ट्रपति के रंग पर टिप्पणी करेंगे, वे सफल नहीं होंगे यदि हम चुप नहीं बैठेंगे।

सीपी जोशी ने दौसा को बजट में मिले लाभों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की टोली ही यह तय करेगी कि कौन-कौन से विकास कार्य होने चाहिए। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।

जोशी ने कश्मीर और बाबा साहब अंबेडकर के मुद्दे पर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि 1952 में जनसंघ की स्थापना के लिए कई कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन को समर्पित कर दिया। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को सम्मान देने के लिए क्या कदम उठाए? साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए देश का विभाजन कराया गया और आधा कश्मीर पाकिस्तान को दे दिया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़