Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बाप, भाई और मां पर बेटी ने किया मुकदमा दर्ज, वजह जानकर सब हो रहे हैरान

58 पाठकों ने अब तक पढा

 चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव चिश्तीपुर की रहने वाली सुनीता नामक युवती ने अपने पिता की संपत्ति में हिस्सा मांगने का प्रयास किया। सुनीता के पिता ने संपत्ति का पूरा हिस्सा उसके दोनों भाइयों के नाम कर दिया था, जिससे नाराज होकर सुनीता ने कई बार अपना हिस्सा मांगा। जब उसे कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला, तो उसने विवश होकर एसपी कार्यालय पहुंचकर आत्मदाह करने की कोशिश की। 

बुधवार को सुनीता ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में जाकर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और आत्मदाह से रोक लिया। उस समय एसपी विनीत जायसवाल जन सुनवाई कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ने तुरंत सुनीता को बुलाकर उसकी समस्या सुनी। 

सुनीता ने एसपी को बताया कि उसके माता-पिता और भाई उसे संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे हैं और उसके साथ मारपीट भी करते हैं। उसने एसपी से सभी के खिलाफ कार्रवाई करने और अपने हिस्से की संपत्ति दिलाने की मांग की। एसपी ने देहात कोतवाली पुलिस को सुनीता के माता-पिता और भाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

देहात कोतवाल देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सुनीता की शिकायत पर उसके माता-पिता और भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सुनीता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी किसी के बहकावे में आकर पूरे परिवार को परेशान कर रही है। वह अपनी मां को भी मर चुकी मानती है। इस कारण पूरे परिवार को बेवजह गिरफ्तार होना पड़ा।

इस घटना के बाद सुनीता और उसके परिवार के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित पक्षों की जांच करने का निर्णय लिया है। इस मामले का निपटारा किस दिशा में जाएगा, यह भविष्य में होने वाली जांच पर निर्भर करेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़