Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

जिंदा पति को मृत घोषित कर बीवी जीने लगी ऐश की जिंदगी, राज खुली तो सब रह गए भौंचक्के

47 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने जिंदा पति को मृत घोषित कर दिया ताकि वह फाइनेंस कंपनी से लोन ले सके। यह घटना लखनऊ के तालकटोरा इलाके की है। खदरा इलाके के रहने वाले इजहार अहमद की शादी फरीना बानो से एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे थे। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मई 2023 में फरीना बानो अपने ससुराल को छोड़कर मायके चली गई। 

मायके जाने के बाद फरीना ने एक ऐसा कांड कर दिया जिसकी भनक किसी को नहीं लगी। फरीना ने लोन लेने के लिए अपने पति इजहार अहमद को मृत घोषित कर दिया और नकली डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर फाइनेंस कंपनी से लोन ले लिया। 

इजहार को इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी लोन की किश्त वसूलने उनके घर पहुंचे। तब इजहार को मालूम हुआ कि फरीना ने नकली डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर लोन लिया है और अब वह किश्त नहीं चुका पा रही है। इजहार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

इजहार ने कोर्ट से मदद मांगी और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने फरीना बानो और फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। 

इजहार ने बताया कि जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी किश्त वसूलने आए तो उन्हें फरीना की हरकत का पता चला। फरीना ने धोखाधड़ी से लोन लिया था और वह लोन के पैसों से ऐश की जिंदगी जी रही थी। लेकिन जब पैसे खत्म हो गए तो किश्त चुकाने की नौबत आ गई। अगर वह किश्त चुका देती तो शायद इजहार को उसकी धोखाधड़ी का कभी पता ही नहीं चलता।

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही फरीना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़