चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
नोएडा, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में, नोएडा पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने के मामले में रविवार को छह और लोगों को गिरफ्तार किया, जिससे अब तक कुल गिरफ्तारियों की संख्या 79 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह कॉल सेंटर सेक्टर 90 में भूटानी एंथम बिल्डिंग से संचालित हो रहा था और शनिवार को पुलिस ने इसे उजागर किया था।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को गिरफ्तार किए गए छह लोगों को सेक्टर-142 पुलिस थाने की टीम ने पकड़ा और इस अभियान में 45 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। इससे एक दिन पहले, सेक्टर-142 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (मूल्यवान प्रतिभूति की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में उपयोग करना), 120बी (आपराधिक साजिश) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस के मुताबिक, फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले अधिकांश लोग नागालैंड के रहने वाले हैं। ये लोग नोएडा और गाजियाबाद में किराये के मकानों में रहते थे और अंग्रेजी में फर्राटेदार बातचीत करके अमेरिकी लोगों को धोखा देते थे। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इस फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया।
गिरफ्तार किए गए 61 लड़के-लड़कियों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया, जबकि 12 मुख्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवकों में विशाल शर्मा (शामली), अजय कुमार (महोबा), गोविंद (विजयनगर गाजियाबाद), हुविका, जेम्स, क्ले उर्फ यामपीचा, माइक उर्फ नेकटोन, विकाटो, केबिन उर्फ हिका (सभी नागालैंड) और जित्तू हजोंग (मेघालय) शामिल हैं। मुख्य आरोपी सौरभ और बंटी सहित चार आरोपी फरार हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."