Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महज एक फीट जमीन के लिए पडोसी को काट डाला, हैवानियत का भूत ऐसा कि गर्भवती महिला को भी नहीं बख्शा

91 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के अकबरपुर बीरबलपुर गांव में महज 1 फीट जमीन के कब्जे को लेकर हुए विवाद ने एक खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

घटना की शुरुआत तब हुई जब गांव का निवासी अरविंद कुमार, जो मजदूरी करता था, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शांतिपूर्ण जीवन बिता रहा था। लेकिन पिछले कुछ समय से उसका और उसके पड़ोसी मुलचंद निषाद के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को अरविंद की पत्नी बाहर आकर नाली साफ कर रही थी, तभी मुलचंद वहां आ गया और गाली-गलौज करने लगा। इस पर अरविंद भी बाहर आ गया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। 

बहस इतनी बढ़ गई कि मुलचंद ने आपा खो दिया और पास में रखी कुल्हाड़ी से अरविंद पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी का वार अरविंद की गर्दन पर लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच अरविंद की गर्भवती पत्नी बीच-बचाव करने आई तो मुलचंद ने उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायल महिला को पहले सीएचसी घाटमपुर ले जाया गया, जहां से उसे हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। पूरे इलाके में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी मुलचंद को गिरफ्तार कर लिया।

एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि जमीन के विवाद में मुलचंद ने अपने पड़ोसी अरविंद पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल, मृतक की पत्नी का इलाज चल रहा है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

यह घटना दर्शाती है कि छोटी-छोटी बातों पर बढ़ते विवाद कितनी बड़ी और दुखद घटनाओं का कारण बन सकते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़