Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा विधायक की दबंगई और वो भी पुलिस की मौजूदगी में……किसकी बुरी नजर लगी इस प्रदेश को? 

11 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ। जिले में एक निजी विद्यालय पर कब्जा जमाने के प्रयास के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इस घटना में भाजपा एमएलसी शिक्षक संघ उमेश द्विवेदी और भाजपा नेता अजीत सिंह के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों में पहले नोक-झोंक हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस की मौजूदगी में एमएलसी उमेश द्विवेदी के निजी गनर ने गोली चला दी। 

इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल अनिल सिंह ने विधायक उमेश द्विवेदी और उनके समर्थकों को फटकार लगाई और मामले को शांत किया। पुलिस ने मौके से दो बिना नंबर प्लेट की स्कार्पियो गाड़ियों को भी सीज कर लिया। फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के परदहां गांव स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद अल्पसंख्यक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की है। सोमवार की दोपहर भाजपा एमएलसी उमेश द्विवेदी अपने दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ वहां पहुंचे थे। उसी समय विद्यालय की प्रबंधन समिति के लोग भी वहां पहुंच गए। 

एमएलसी के गनर ने गोली चलाने के बाद सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे और नगर कोतवाल अनिल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित दोनों पक्षों के सभी लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गए। 

घटनास्थल पर पुलिस ने खड़ी दो बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों को भी सीज कर दिया। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस विद्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर रही है। गोली चलने की घटना की सत्यता की भी जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़