इरफान अली लारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। UGC-NET पेपर लीक मामले की जांच के तहत सीबीआई ने छापेमारी की है। इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य एक कोचिंग संचालक को पकड़ना था, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला। इसके बाद सीबीआई ने उसके दो करीबियों को पूछताछ के लिए उठाया।
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम रात को ही जिले में पहुंच गई थी और अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया। उन्होंने दोनों युवकों से बारी-बारी से पूछताछ की और बाद में उन्हें छोड़ दिया। हालांकि, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और उससे अभी भी पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस शख्स ने टेलीग्राम पर UGC-NET पेपर के कुछ अंश पोस्ट किए थे और उसने खुद भी UGC-NET की प्रवेश परीक्षा दी थी।
इस व्यक्ति की गतिविधियों का पता लगाने पर यह सामने आया कि कुछ समय पहले वह कोटा और लखनऊ में रहकर तैयारी कर रहा था। पिछले एक महीने से वह कुशीनगर के सिधुआ में रह रहा था।
सीबीआई की टीम ने उसे पडरौना कोतवाली में हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पेपर लीक की आशंका के चलते कुछ दिन पहले ही UGC-NET परीक्षा रद्द कर दी थी और इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."