Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 1:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

“पकौड़ी लाल” को पार्टी ने भेजा नोटिस, एक सप्ताह में जवाब दें कि सपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया कि नहीं? 

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

अपना दल(एस) ने सोनभद्र से निवर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल के खिलाफ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने पकौड़ी कोल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रिंकी कोल के खिलाफ सपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। 

गौरतलब है कि अपना दल (एस) ने 2024 लोकसभा चुनाव में पकौड़ी लाल कोल का टिकट काटकर उनकी बहू रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया था। पकौड़ी कोल चाहते थे कि टिकट उनके जगह उनके छोटे बेटे जगप्रकाश कोल को टिकट मिले, लेकिन पार्टी की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने रिंकी कोल को लोकसभा का टिकट दिया। रिंकी के पति राहुल प्रकाश कोल 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में छानबे सीट से विजयी हुए थे।

पकौड़ी लाल छोटे बेटे को टिकट दिलाना चाहते थे

पिछले साल फरवरी में कैंसर से पीड़ित राहुल का निधन हो गया था, जिसके बाद हुए उपचुनाव में रिंकी विजयी हुई थीं। उस समय भी पकौड़ी लाल ने छोटे बेटे जगप्रकाश कोल को टिकट देने की सिफारिश की थी, लेकिन टिकट नहीं दिया गया था। 

लोकसभा चुनाव से पहले पकौड़ी कोल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सवर्णों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। इस घटना के बाद पार्टी ने इसे गंभीरता से लेते हुए पकौड़ी कोल का टिकट काटकर उनकी बहू रिंकी कोल को उम्मीदवार बना दिया। पार्टी ने टिकट काटने का कारण पकौड़ी कोल की अधिक उम्र को बताया था।

एक सप्ताह में देना होगा जवाब

जानकारी के अनुसार, पकौड़ी कोल ने टिकट कटने से नाराज होकर 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी का साथ नहीं दिया और उन पर सपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार का आरोप भी लगा। 

इस चुनाव में रिंकी कोल को इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार ने लगभग 1,30,000 वोटों से हरा दिया। 

छोटेलाल खरवार 2014 में भाजपा के टिकट पर इस सीट से सांसद रह चुके हैं। अब अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव ने नोटिस जारी कर पकौड़ी कोल से पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़