ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
कहते हैं जिंदगी में मेहमान और मौत कभी भी बता कर नहीं आते हैं। ऐसा ही कुछ मामला मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) शहर में देखने को मिला, जब एक अधेड़ उम्र का इंसान बैठे-बैठे ही भगवान को प्यारा हो गया।
इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। खबरों की मानें तो इंदौर के एक रेस्तरां में एक आदमी अपने परिवार वालों के साथ खाना खाने गया था। उसी दौरान वो अचानक से मुंह के बल टेबल पर गिर गया। ऐसा होते देख सामने बैठी एक महिला और एक पुरुष ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन पीड़ित इंसान की जान तब तक जा चुकी थी। उसकी मौत साइलेंट अटैक यानी हार्ट अटैक (Heart Attack) की वजह से हो जाती है।
इंदौर से जुड़ी अफसोस जनक घटना ने एक बार फिर से लोगों के मन में ये सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर लोग हार्ट अटैक से अचानक क्यों मर जा रहे हैं।
https://twitter.com/HansrajMeena/status/1800761739593875536?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1800761739593875536%7Ctwgr%5E4de72e027f4a5a97184c21fdbc6b9f90d32d634e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
कई लोगों का मानना है कि ऐसा कोविड वैक्सीन के डोज की वजह से हो रहा है, क्योंकि कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी सामने आई थी, जिसमें वैक्सीन की वजह से इंसानी शरीर में खून के थक्के जमने का दावा किया जा रहा था। वहीं इस पर वैक्सीन कंपनी ने सफाई दी थी कि ऐसे परिणाम डोज लेने के 1 या 2 हफ्तों के अंदर देखा जा सकता था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."