ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
सैलून में मसाज करवा रहे एक ग्राहक का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोगों को गुस्सा आ जा रहा है। लोग मसाज करने वाले नाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के शामली जिले का बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने और वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि नाई की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो देखते ही क्यों लोगों काे आ रहा गुस्सा
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स सैलून में मसाज करवा रहा है। बार्बर उसके चेहरे पर क्रीम लगा दिया है, जिससे वह अपनी आंख बंद करके कुर्सी पर बैठा है।
इसी बीच नाई अपनी हथेली पर थूकता है और थूकने के बाद उसी से ग्राहक का मसाज करता है। मसाज करवा रहे शख्स को यह पता भी नहीं चलता है कि नाई अपने थूक से उसके चेहरे पर मसाज कर रहा है।
भवन थाना क्षेत्र का हाेने का किया जा रहा दावा
वायरल वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि यह सैलून भवन थाना क्षेत्र के भनेड़ा उद्दा गांव में है और बार्बर नाम इमरान है। यहां बस स्टैंड के पास इमरान अपना सैलून चलाता है।
दावा किया जा रहा है कि इसी सैलून में एक ग्राहम फेस मसाज करवाने के लिए आया था। फेस मसाज करवाते समय बार्बर ऐसी हरकत क्यों करता है। इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गलत तरीके से मसाज करते हुए दिखायी दे रहे युवक की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी थानाभवन की बाइट । @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/iRCYRrDbiV
— Shamli police (@PoliceShamli) June 8, 2024
वहीं इस बारे में क्षेत्राधिकारी थाना भवन श्रेष्ठा ठाकुर का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो जानकारी में आने के बाद मामले की जांच कराई गई। जांच में मामला सही पाया गया है। ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."